लोकसभा टिकट आवेदक पूर्व विधायक ने बनुटी मे टटोली समर्थकों की नब्ज

शिमला 4 अप्रैल लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी ने गहमागहमी भी बढ़ गयी है जंहा कांग्रेस ने हिमाचल में चारो सीटो की आधिकारिक घोषणा नही की है वंही भाजपा इस मामले मे अब्बल आकर चारो सीटो पर प्रत्याशी घोषित कर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है ।
कांग्रेस की तरफ से हालांकि आवेदन को लेकर निर्धारित तिथि में हर लोकसभा से बहुत से लोगो ने आवेदन कर दिया था किंतु टिकटों की घोषणा को लेकर उम्मीदवार सकते में है कि हाईकमान टिकट किसको देगा ।

चारो लोकसभा क्षेत्रो में शिमला लोकसभा क्षेत्र इस बार सबसे हॉट क्षेत्र बना हुआ है तथा भाजपा ने वीरेंदर कश्यप को तीसरी बार चुनाव मैदान मे उतार दिया है हालांकि कांग्रेस में भी उनके मुकाबले में कई आवेदक सामने आए है जिनमे पूर्व विधायक सोहन लाल अमित नन्दा यशपाल तनाईक कौशल मुंगता इत्यादि नाम है
राजनीतिक विश्लेषकों का माने तो कसुम्पटी लोकसभा के पूर्व विधायक सोहन लाल भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले में इक्कीस साबित हो सकते है बषर्ते पार्टी उन्हें टिकट दे ।
।अपनी लोकप्रियता से सोहन लाल खुद भी वाकिफ है और अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए3 अप्रैल को बनुटी नमक स्थान पर भारी संख्या मे कार्यकर्ताओ और शुभचिंतकों का आशीर्वाद लेकर ये जता चुके है कि अगर हाईकमान उन पर भरोसा जताता है तो वो सीट कांग्रेस की झोली में डाल देंगे
शिमला के बनुटी मे असंख्य कार्यकर्ताओ की भीड़ को सम्बोधित करते हुए सोहन लाल ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के प्रति एक1समर्पित कार्यकर्ता है और अगर पार्टी टिकट देगी तो वो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे
कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करने वालो मे प्रदेश सचिव बलदेव ठाकुर सचिव चन्द्र शेखर शर्मा प्रवक्ता प्रदीप वर्मा नालागढ़ दून सोलन और सिरमौर से आये कांग्रेस के विभिन पदाधिकारियो ने सोहन लाल को टिकट की पैरवी की और साथ मे हाईकमान को मंच से ही ये1संदेश भी दे दिया कि अगर किसी गैर कांग्रेसी व्यक्ति को टिकट दिया तो उसका जोरदार विरोध किया जाएगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *