एडवांस न्यूज़ ब्यूरो ।
.आज के समय मे चिटा हमारे समाज के लिए एक बहुत ही घातक समस्या बन गई हे और आए दिन इसके कारण नौजवान युवाओं की असमय मौत हो रही हे. इस समस्या से निपटने के लिए शिमला के विकासनगर क्षेत्र के लोगों ने आज काली माता मंदिर परिसर विकासनगर मे एक बैठक का आयोजन किया और इस समस्या से निपटने के लिए रणनीति बनाई.
बैठक के बारे मे बताते हुए स्थानीय लोगों ने बताया की चिटा आज के समय मे हमारे समाज मे एक बहुत भयंकर समस्या के रूप मे सामने आ रही हे और हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही हे. लोगों ने बताया की इस समस्या से निपटने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और इस कारोबार मे संलिप्त व्यक्तिओं की पहचान करके उनह पुलिस के हवाले किया जाएगा और विकासनगर क्षेत्र के सभी मकान मालिकों से ये निवेदन किया जाएगा की कोई भी मकान मालिक ऐसे व्यक्तिओं को किराए पर कमरा ना दे जो की चीटे के कारोबार मे शामिल हो. और चीटे के कारोबार मे शामिल लोगों का सामजिक भईषकार करके उनह क्षेत्र से बाहर किया जा
वंही इस बैठक मे ये भी निर्णय लिया गया की इस चिटे की समस्या से निपटने के एक टास्क फोर्स बनाई जाएगी और इस टास्क फोर्स मे स्थानीय महिलाओं को शामिल किया जाएगा जो की क्षेत्र मे इस कारोबार से जुड़े लोगों की पहचान करेगी.