विक्रमादित्य सिंह को पत्नी के भरण पोषण को देने होंगे चार लाख प्रतिमाह ।

एडवांस न्यूज़ ब्यूरो ।

शिमला 16 फरवरी ।हिमाचल प्रदेश मे राजनीति मे लगातार शिखर पर चढ़ रहे युवा केबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह घरेलू रिश्तों की वजह से लगातार संकटो मे घिरते नजर आ रहे है

बता दे कि विक्रमादित्य का विवाह 2019 में राज्यस्थान के आमेट राजघराने के कानोता गांव से हुआ था

गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंहके विवाह के बाद किन्कारणों से उनकी पत्नी सुरदर्शना सिंह उनके साथ न रहकर अपने मायके वापिस चली गयी थी और उन्होंने विक्रमादित्य प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह की बहन पर मानसिक और घरेलू हिंसा का मुकदमा भी कर दिया इसी बाबत पिछले दिनों विक्रमादित्य का बयान भी आया था कि ये हमारे परिवार का निजी मामला है और हम इसको आपसी सहमति से सुलझा लेंगेऔर विक्रमादित्य ने इशारों ही इशारों में जिंदगी की नई शुरुवात की बात भी कह डाली थी ।

अब ताजा सूचना के अनुसार जयपुर के फैमिली कोर्ट 3 ने विक्रमादित्य और उनकी पत्नी के कोर्ट मे चल रहे लम्बित मामले का जब तक निपटारा नही हो जाता विक्रमादित्य को कोर्ट ने पत्नी सुरदर्शना के भरण पोषण के लिए प्रतिमाह चार लाख रुपये देने के आदेश पारित किये है ।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *