एडवांस न्यूज़
शिमला 15 अप्रैल । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी एवम राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल ने हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार , प्रदेश के विकास में तेजी ला रही हैं। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने दुर्गम क्षेत्र पांगी में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस का आयोजन किया। रजनी पाटिल ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों का एक समान विकास करवा रहे हैं। आज भाजपा वाले हिमाचल की कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं । रजनी पाटिल ने कहा है कि आगे भी हिमाचल प्रदेश प्रगति के पथ पर दौड़ता रहेगा।
राज्यसभा में भी कर चुकी है हिमाचल के हितों की जोरदार पैरवी ।।
कांग्रेस के हिमाचल मामलों की प्रभारी हिमाचल के हितों की पैरवी राजसभा मे सेशन के दौरान भी जोरदार तरीके से कर चुकी है रजनी पाटिल ने ने राज्यसभा में अपने सम्बोधन के दौरान कांग्रेस से सांसद रजनी पाटिल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हिमाचल से धन आबंटन को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया था और केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि हिमाचल में आपदा के दौरान बहुत नुकसान हुआ है और केन्द्र सरकार शीघ्रता से हिमाचल को अर्थिके मदद प्रदान करे ताकि हिमचल वासियो का जीवन पटरी पर आ सके ।