विक्रमादित्य सांसद बने तो शिमला ग्रामीण से प्रतिभा नम्बर एक दावेदार और हरिकृष्ण हिमराल दूसरे नम्बर के दावेदार ।

शिमला

          शिमला  ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र मे फिलहाल  अटकलों का बाजार गर्म है क्योंकि मौजूदा विधायक विक्रमादित्य सिंह  मंडी से सांसद का चुनाव लड़ रहे है जबकि पहले इसी लोकसभा से उनकी माता प्रतिभा सिंह और उनके पिता  वीरभद्र सिंह कई बार सासंद रहे है ।

           इस बार हाईकमान ने प्रतिभा सिंह की जगह उनके बेटे को टिकट देकर इन अटकलें को2हवा दे दी कि क्या विक्रमादित्य यदि चुनाव जीते तो क्या उनके स्थान पर उनकी माता  विध4का चुनाव लड़ेगी या जिस तरह उन्होंने लोकसभा चुनाव मे  चुनाव लड़ने के लिए मना किया उसी तरह विधानसभा चुनाव लड़ने से भी मना कर देगी ।

                       हालांकि  अगर प्रतिभा सिंह का राजनीतिक कद देखा जाए तो उनको अगर वो चाहे तो हाईकमान का प्रदेश के मुख्यमंत्री टिकट देने से1मना नही करेंगे किन्तु उनकी मनाही अगर आयी तो मौजूदा समय मे टिकट की बाजी हरिकृष्ण हिमराल के हाथ लगभग तय है ।

     आई आई टी मंडी से इंजीनियरिंग  कर चुके  हरिकृष्ण हिमराल कांग्रेस पार्टी के युवा और कर्मठ सिपाही होने के कारण मौजूदा समय मे कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश अध्यक्ष  प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं  हिमाचल राज्य सहकारी बैंक के निदेशक  कांग्रेस वॉर रम के वाईस चेयरमैन भी है और हिमराल कि हाईकमान मे भी अच्छी खासी पकड़ है  ।कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और ठियोग के मौजूदा विधायक से उनकी नजदीकियां जगजाहिर है   इसके साथ ही1 होलीलोज से भी उनके मधुर सम्बन्ध है

           ये भी माना जाता है कि शिमला ग्रामीण मे जनता पर भी उनकी अच्छी खासी पकड़ है  जिसका खुलासा सर्वे में भी हो चुका है  एडवांस न्यूज़ ने जिला परिषद सदस्य एवम  कई पँचायत प्रधानों2उपरधनो से भी बात की जिसने ये बात सामने आई कि पहली पसंद शिमला ग्रामीण की प्रतिभा सिंह है और दूसरे नम्बर पर हरिकृष्ण हिमराल लोगो की आंखों का तारा है।ऐसे मे हिमराल अगर प्रतिभा सिंह जो  मौजूदा प्रदेशाध्यक्षा भी है चुनाव नही लड़ती है तो टिकट की जंग में बाजी मार सकते है

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *