कांग्रेस को एक और झटका ,प्रदेश सचिव और प्रशिक्षण विभाग के सचिव हिमराल का इस्तीफा ।।

एडवांस न्यूज़ ब्यूरो ।

      शिमला 13 जून   हिमाचल कांग्रेस के ग्रह काफी दिनों से1ठीक नही चल रहे है पहले हर्ष महाजन का पार्टी छोड़ना उसके बाद कांग्रेस के छह विधायको का कांग्रेस छोड़ देना और फिर लोकसभा की चारो1सीटो पर हार से अभी पार्टी उभरी ही नही है  अब एकाएक कांग्रेस के प्रदेश सचिव  जो अभी चुनावो मे वार रूम का जिम्मा भी वाईस चेयरमैन के रूप मे सम्भाल रहे थे ने एकाएक पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर सगठन की मुसीबतों मे  एक कील ठोक दी ।ये भी गौरतलब है कि हिमराल सुक्खू सरकार में राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भी है और राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह1राठौर के राजनीतिक सचिव भी रह चुके है ।।

  पेशे से इंजीनयर रह चुके   हिमराल ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह को लिखे इस्तीफे मे हालांकि ये लिखा है कि उनके अपने  निजी  कारण है जिसकी वजह से वो इस्तीफा दे रहे है और उनको किसी से कोई शिकायत नही है हालांकि एक लाइन में उन्होंने ये भी कहा है कि अपना पूरा समय सगठन को देने के बदले उनको दरकिनार किया जाता  रहा है जबकि  उन्होंने पार्टी के लिए समर्पण की भावना से काम किया है और उनको ये लगता है कि वो गन्दी राजनीति का शिकार हो रहे है ।इसलिए वो पार्टी के सभी पदों से और अंत मे ये भी लिखा है कि पार्टी में मेहनत करने वालो की इज्जत नही है  और वो कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र देना चाहते है यंहा कुछ लोगो का ये भी मानना है कि कांग्रेस संगठन और सरकार के बीच कुछ भी ठीक नही चल रहा जो आये दिन इस1तरह से1कार्यकर्ता मायूस होकर पद छोड़ रहे है

              हिमराल के त्यागपत्र को सगठन किस तरह लेता है क्या उनका त्यागपत्र स्वीकार किया जाता है हालांकि कांग्रेस ऐसा रिस्क शायद ही लेगी उधर हिमराल शिमला ग्रामीण से सबन्ध रखते है और अपने क्षेत्र मे भी अच्छा प्रभाव रखते है1 इसलिए उनके इस्तीफे के स्वीकार होने की संभावना न के बराबर है और शीघ्र ही हाईकमान इस मसले को सुलझा सकता है ।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *