राहुल गांधी की रैली में उमड़ी भीड़ ।हिंदुस्तान मे कांग्रेस की सरकार बनना तय । अवस्थी ।

*शिमला,26 मई 2024.*

नाहन और ऊना में उमड़े जनसैलाब से यह साफ हो गया है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से यह साफ हो गया है कि देश में राहुल गांधी जी की लोकप्रियता बढ़ी है। जिस तरह से राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस का न्याय पत्र बनाकर जो गारंटियां दी हैं उससे देश में कांग्रेस की लहर बनी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज नाहन और ऊना में झुलसाती गर्मी के बीच मतदाताओं का सैलाब उमड़ा है उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य किए हैं।
अवस्थी ने कहा कि वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश की करोड़ों महिलाओं को हर माह 8500 रुपए देने की गारंटी दी है उसी तरह देश के ग्रेजुएट पास युवाओं को भी नौकरी न लगने तक स्टाइफंड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उसी तरह से न्याय पत्र के तहत 25 गारंटियों को भी पूरा किया जाएगा।
अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिसमें कर्मचारियों को OPS देकर 1.36 हजार कर्मचारियों को भविष्य सुरक्षित किया, महिलाओं को 1500 रुपए देने,विधवा महिलाओं के बच्चों का 27 साल तक सारा खर्च उठाने , अनाथ बच्चों को सहारा देने और किसानों – बागवानों की गाय -भैंस का दूध की कीमत बढ़ाने, सेब व अन्य फलों के दरें बढ़ाने और यूनिवर्सल कार्टन पर सेब की खरीदारी करने जैसी गारंटियों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अभी मात्र 15 माह हुए हैं जिसमें 5 से ज्यादा गारंटियों को पूरा किया है। अब आने वाले चार सालों में देश को समृद्ध और विकसित राज्य बनाया जाएगा।
अवस्थी ने कहा कि नाहन और ऊना की जनता ने दिखा दिया कि प्रदेश की चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतने वाले हैं। शिमला से जहां भाजपा के अग्निवीर सुरेश कश्यप और ऊना से BJP के अग्निवीर अनुराग ठाकुर बुरी तरह से पराजित होने वाले हैं। लोगों ने उन्हें राजनीति से रिटायर करने का मन बना दिया है उसी तरह जो 6 दलबदलू कांग्रेस छोड़कर पैसे की मोहमाया में भाजपा में शामिल हुए हैं उनकी भी जमानत जब्त करने वाले हैं । एक जून को देश में और हिमाचल में कांग्रेस का परचम लहराएगा।
अवस्थी ने कहा कि सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल में विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगी। वे पहले चंबा में,उसके बाद चंबी शाहपुर कांगड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। 28 मई को गगरेट, कुटलैहड़ और बड़सर में रोड़ शो करेंगी। शाम को शिमला में विश्राम करेंगीं। 29 मई को शिमला से कुल्लू के लिए रवाना होंगी। पहले कुल्लू में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी और उसके बाद मंडी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *