पानी की किल्लत को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे जयराम ।।संजय अवस्थी ।।

           शिमला 17 जून (एडवांस न्यूज़ ब्यूरो )

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश में बढ़ती गर्मी के चलते पेयजल के कथित संकट के बयान पर आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के प्रति पूरी तरह सजग है और पूरी ततपरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा है कि हर साल गर्मियों के दिनों में पेयजल की थोड़ी बहुत समस्या उत्पन्न होती है  और  प्रदेश सरकार टैंकरों के माध्यम से लोगों को उनके घर द्वार उपलब्ध करवाती है। उन्होंने भाजपा को पेयजल समस्या को लेकर सयंम से कोई बयान देने की सलाह दी है जिससे लोगों में कोई  भय या अफरातफरी का माहौल न बनें।

संजय अवस्थी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्मरण करवाया है कि उनके मुख्यमंत्रित्व काल मे जब शिमला में पेयजल संकट पैदा हुआ था तो उस समय उन्होंने अपने हाथ खड़े करते हुए मीडिया में  प्रदेश में पर्यटकों को न आने की सलाह तक दे दी थी जिससे प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय को बहुत बड़ा धक्का लगा था।  उन्होंने कहा है कि पूर्व भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए व मीडिया में बने रहने के लिए कांग्रेस सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

अवस्थी ने कहा है कि प्रदेश सरकार पेयजल आपूर्ति पर अपनी पूरी नज़र रखे हुए है और इसकी नियमित तौर पर समीक्षा भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेयजल का कोई संकट नही है । प्रदेश में शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पेयजल की समस्या आ रही है वहां टेंकरो के द्वारा  समुचित पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *