अर्बन को● ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल चुनावो मे कांशी राम जीते ।

एडवांस न्यूज़ ब्यूरो ।

शिमला 27फरवरी । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 100 साल से अधिक पुराने बैंक अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल चुनाव शिमला के कालीबाड़ी हॉल में सम्प्पन हुए ।

गौरतलब है कि कुल 7 सदस्यों मैसे पांच सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए थे जबकि दो जोन में प्रत्याशियों मे सीधा मुकाबला था ।।

दूसरा मुकाबला भी काफी दिलचस्प था और इस मुकाबले मे अर्बन कोपरेटिव बैंक के ही पूर्व में रहे अधिकारी खेम राज शर्मा भी मैदान मे उतरे थे वो भी अपना चुनाव जीत गए है

कांशी राम शर्मा का चुनाव पिछली कई बार निदेशक मंडल के सदस्य रह चुके सतीश शर्मा से था किंतु इस बार बैंक से सम्बंधित मतदाताओं ने उनको नकार कर कांशी राम शर्मा को जीत का ताज पहना दिया

आपको बता दे कांशी राम शर्मा पूर्व में शहर के राज लगती पँचायत पगोग के दो मर्तबा प्रधान भी रह चुके है एवम वर्तमान मे कांग्रेस के जिला शिमला के महासचिव भी है । कांशी राम की जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है ।

अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कांशी राम शर्मा ने एडवांस न्यूज़ को दूरभाष पर बताया कि वह इस जीत पर अपने समर्थकों मतदाताओं का आभार व्यक्त करते है और और आने वाले समय मे बैंक को किस तरह सदृढ़ किया जाए उसके लिए बैंक की निदेशक मंडल की बैठक में मामला लाएंगे उन्होंने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता बैंक काअपना भवन हो इस पर जोर देना है क्योंकि अभी तक बैंक किराएके मकान में चल रहा है इसके साथ साथ बैंक की शाखाओं के विस्तार को किस तरह अमलीजामा पहनाया जाए इस पर भी उनका ध्यान रहेगा

कांशी राम ने कहा कि पहली ही बैठक मे ये प्रस्ताव भी लाया जाएगा कि बैंक से सम्बंधित जो एजेंट या कर्मचारी लोगो से दैनिक डिपॉजिट या मासिक डिपॉजिट लेते है उनके पास ई मशीन दी जाए ताकि ग (जमाकर्ताओं )को मोके पर ही रसीद दी जाए और उनके लिए एस. एम. एस. सुविधा भी मिले ताकि उनके द्वारा जमा किये पैसों का दैनिक ब्यौरा भी उपभोक्ताओं तक पँहुच सके ।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *