केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, तिहाड़ जेल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन; दिल्ली सरकार का दावा

Advance Newz

दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन एक किलो बढ़ गया है। सामान्य परिस्थितियों में जहां खाली पेट मधुमेह का स्तर 70 होता है, वहीं मुख्यमंत्री की जांच में यह स्तर 160 पाया गया है। दूसरी तरफ जेल प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री सहित किसी भी कैदी के स्वास्थ्य से जुड़ी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं की जाती।

तिहाड़ जेल प्रशासन का दावा है कि मुख्यमंत्री जेल में पूरी तरह स्वस्थ हैं। मुख्यमंत्री जब जेल में आए थे, तब इनका वजन 65 किलो था। जेल में मुख्यमंत्री के पहुंचने के कुछ समय बाद ही आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया था कि मुख्यमंत्री का वजन जेल में कम हो गया है, तब जेल प्रशासन ने वजन कम होने की बात को पूरी तरह खारिज कर दिया था। जेल सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री का रक्तचाप सामान्य है। हर दिन सुबह व शाम चिकित्सकों द्वारा मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जांच की जाती है।

21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। ईडी ने 22 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड में भेजा गया था। इसके बाद 28 मार्च को भी ईडी ने अदालत में पेश किया था। यहां से उन्हें चार दिन के लिए हिरासत में भेज दिया गया था। फिर एक अप्रैल को ईडी का पक्ष सुनने के बाद जिला अदालत ने मुख्यमंत्री को 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *