प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुई नए भारत की सरंचना ।।सुरेश कश्यप ।।

 

इंडिया गठबंधन में वही लोग हैं, जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं

सिरमौर, भारतीय जनता पार्टी लोकसभा सांसद एंव प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के पच्छाद में सोडा ध्याड़ी, चमेंजी, बशेच, बगड़, महलोग लाल टिक्कर व बजगा में जनसंर्पक के दौरान कहा कि आज दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा हैं। जहां पूर्व में भारत में आंतकवाद, नक्सलवाद और अराज़कता फैला हुआ था वहीं आज उसे जड़ से खत्म कर दिया गया हैं। पहले आतंकी विस्फोट होते थे, निर्दोष भारतीय मारे जाते थे, डर का माहौल सभी भारतीयों में बना रहता था। जब भी भारतीय जनता पार्टी आतंकवाद के मुद्दों को संसद में उठाती थी तब कांग्रेस का जवाब मिलता था कि आतंकवाद सीमा पर से हैं और अब छोटा सा भी कोई पटाखा फूट जाए तो पाकिस्तान सफ़ाई देने लगता हैं की हमने नहीं किया। पाकिस्तान को अब यह पता हैं कि यह नया भारत हैं अगर हम इसे छेड़ेंगे तो वो हमे नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की राहुल बाबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा हैं और अब हम इसे लेकर रहेंगे। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान को सम्मान देने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि यह मोदी की सरकार हैं जो दुश्मन को सबक सिखाना जानती हैं।

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोगों की सच्चाई देश के सामने आ गई है इस गठबंधन की मात्र एक ही लक्ष्य है मात्र अपने व अपने परिवारों का संरक्षण करना। इंडी गठबंधन में बेशक कई दल हों, लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ, तुष्टिकरण, परिवारवाद, अलागवाद और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं। इंडिया गठबंधन में वही लोग हैं, जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। इनका एजेंडा हैं कि कश्मीर में फिर से धारा 370 लगा देंगे। इस ठगबंधन को जनता को यह बताना चाहिए कि उनकी इस घमंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा? इंडी गठबंधन में कोई भी प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है। एक पत्रकार ने जब इंडी गठबंधन वालों से सवाल पूछा था कि आपका प्रधानमंत्री का चेहरा कौन है तो जवाब मिला था कि एक-एक कर पांच प्रधानमंत्री बनाएंगे। राहुल गांधी को कौन समझाए कि यह प्रचून की दुकान नहीं है, यह 142 करोड़ लोगों का देश है। जनता को पाकिस्तान को जवाब देने वाला प्रधानमंत्री चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद हालात ऐसे होने वाले है कि भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाले राहुल गांधी को कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकालनी पडे़गी। इंडी गठबंधन जनकल्याण के लिए नहीं बल्कि देश को लूट-खसोट के लिए बना है। जब भी देश पर संकट आता है कांग्रेस के नेता राहुल बाबा देश को छोड़कर विदेश को चले जाते हैं।

उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है और अबकी बार 400 पार के नारे से देश एक स्वर में गूंज रहा हैं। देश ही नहीं, दुनिया भी आश्वस्त है कि चार जून को क्या परिणाम आने वाले हैं। कांग्रेस को उसके कारनामों के कारण देश ने इस हाल में भी नहीं छोड़ा है कि वह 400 सीटों पर अपने प्रत्याशी भी चुनाव में उतार सके।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *