श्री जी संस्था महा कुम्भ स्नान करवाने आयी आगे

एडवांस न्यूज़ ब्यूरो ।

श्री जी संस्था के प्यारे लाल शर्मा धर्मेंद्र शर्मा सत्या शर्मा नरेंद्र ठाकुर कुशाल शर्मा का श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा और कुम्भ स्नान का दावा

।।।।।शिमला 21 जनवरी ।।हिमाचल प्रदेश को शुरू से ही देव भूमि माना जाता रहा है और यंहा के लोग भी देवी देवताओं पर अटूट विश्वास रखते है इतना ही नही हिमाचल के लोग धार्मिक आस्थाओं पर भी गहरा प्रेम रखते है यही कारण है जब हिमाचल के विभिन्न मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों पर कोई आयोजन होता है तो भारी संख्या मे लोग इन आयोजनों मे बढ़ चढ़कर भाग लेते है ।

प्रदेश की70%आबादी आज भी गांव मे रहती है और रोजी रोटी का अधिकतर स्वय ही प्रबन्ध करती है और जब कोई धार्मिक और आध्यात्मिक अनुष्ठान कंही भी प्रदेश या प्रदेश के बाहर होता है तो अपनी व्यस्तता से समय निकालकर बहुत श्रद्धा से आयोजनों में भाग लेने है हिमाचल की अधिकतर आबादी इन स्थलों पर पँहुच जाती है ।।

इस बार मौका प्रयागराज के महा कुम्भ मेले का है ।। हर कोई इस महाकुंभ में जाकर पवित्र स्नान करने की इच्छा रखता है क्योंकि माना जा रहा है कि इस तरह का महाकुंभ लगभग 144 वर्ष बाद आया है ।

अधिकतर लोग इतनी दूर जाने और अधिकखर्चे के डर से और महाकुंभ में भारी भीड़ के कारण लूटपाट न हो।जाये इसलिए प्रयाग जाने का सपना।चाहते हुए भी पूरा नहीं कर पाते ।

श्रद्धालुओ की इसी मांग को पूरा करने के लिए शिमला की एक संस्था जो पहले भी कई आयोजनों पर श्रद्धालुओं को हिमाचल से बाहर अन्य राज्यों में अनुष्ठानों और आयोजनों में भाग लेने के लिए मदद करती आई है इस बार हिमाचल।के श्रद्धालुओं को 144 वर्ष बाद खास अकल्पनीय ओर अदभुत महाकुंभ स्नान करवाने के लिए आगे आयी है और 22 जनवरी को रवाना होने वाली यात्रा का 25 जनवरी एकादशी को महाकुंभ स्नान प्रयागराज मे करवाएगी जो बहुत ही पावन और महत्वपूर्ण स्नान माना गया है ।।

क्या कहना है समिति सदस्य प्यारे लाल शर्मा का

एडवांस न्यूज़ से बात करते हुए श्री जी टूर ट्रेवल के सदस्य प्यारे लाल शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था का मकसद है कि जो भी इच्छुक हो । वो इस पवित्र महाकुंभ का स्नान कर सके , इसके लिए उनकी संस्था की चार वॉल्वो बसे 22 जनवरी को शिमला टूटीकंडी बाईपास से सुबह 10 बजे रवाना होगी ।

कितना है यात्रा मे बस खानपान और रहने का।शुल्क ।

।।प्यारे।लाल शर्मा का कहना है कि प्रत्येक श्रद्धालु से 22 जनवरी से1 29 जनवरी का कुल शुल्क 8500 रुपये।लिया जाएगा जिसमे बस यात्रा 8 दिन का खान पान जिसमे रोज नाश्ता दो समय चाय लंच डिनर रात्रि ठहराव शामिल है ।

अयोध्या काशी विश्वनाथ वृंदावन के दर्शन भी करवाएगी संस्था ।

श्रद्धालुओ को संस्था अयोध्या काशी विश्वनाथ प्रयागराज के।साथ।साथ वृंदावन व रास्ते मे पड़ने वाले अन्य मंदिरों के दर्शन करवाने की बात भी संस्था ने कही है।।।

यात्रिओ को क्या लाना होगा साथ ।

समिति सदस्यों प्यारे लाल शर्मा सत्या शर्मा धर्मेंद्र शर्मा नरेंद्र ठाकुर कुशाल शर्मा का कहना है कि यात्रियों को एहतियातन अपनी थाली एक कटोरी एक गिलास कम्बल और पहनने के कपड़े साथ।लाने को कहा गया है ताकि भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं की हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाए ।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *