बिलासपुर गोलीकांड मे DIG सौम्या के नेतृत्व में SIT गठित ।।

एडवांस न्यूज़ ब्यूरो ।।

शिमला 15 मार्च ।। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले मे होली के दिन हुई।गोलीकांड की  वारदात जिसमे चार हमलावरों ने कांग्रेस।पार्टी से सम्बन्ध रखने वाले बिलासपुर के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर के घर मे घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी और हमले में बम्बर ठाकुर और उनका निजी सुरक्षा कर्मी घायल हो गया था इस गोलीकांड ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था क्योंकि पूर्व विधायक पर उस समय हमला हुआ जब वो अपने उस घर पर परिवार समेत और अपने समर्थकों समेत जो उनकी पत्नी को सरकारी आवास मिला है उस आवास पर होली मनाने केलिए एकत्र हुए थे ।।उसी समय चार युवक जिनके हाथों में पिस्तौल थी फिल्मी अंदाज में घर के प्रांगण में घुसते हैऔर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर देते है बताया जा रहा है कि हमलावरों ने लगभग25 राउंड फायर किये और गनीमत ये रही कि घर के प्रांगण में एकत्र लोग गोलियों की आवाज सुनकर जान बचाने भागे किन्तु दुर्भाग्यवश बम्बर ठाकुर और उनका सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।अब बम्बर ठाकुर शिमला आई जी. एम सी शिमला और उनका सुरक्षा कर्मी एम्स में भर्ती है ।

गोलीकांड के बाद विपक्षी दल भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए विधायक त्रिलोक जम्वाल के नेतृत्व में बिलासपुर में रोष प्रदर्शन भी किया और शिमला में मीडिया प्रभारी कर्ण नन्दा ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से भी सरकार को घेरा ।

वंही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मामले मे गम्भीरता दिखाते हुए  पुलिस महानिदेशक को सख्त निर्देश दिए कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया।जाए ।

वंही गृह विभाग ने भी मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अमल करते हुए DIG सेंट्रल रेंज के नेतृत्व में SIT का गठन कर दिया जिसमें Sp DSp इंस्पेक्टर इतियादी सदस्य होंगे और  अतिरिक्त महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह।को रिपोर्ट करेंगे ।अतिरिक्त्त महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह बिलासपुर पँहुच गए है वो स्वयम भी मामले पर तीखी नजर रखेंगे  ।

  1.      वंही इस मामले से जुड़ी सूचना ये है कि बिलासपुर पुलिस ने वो गाड़ी तथा ड्राइवर दोनो का पता लगाकर ड्राइवर।को गिरफ्तार कर लिया है जिसके साथ हमलावर गाड़ी में हमला करने के बाद भागे थे ये भी सूचना है कि शक के आधार पर पांच लोगों को भी पुलिस ने डिटेन किया हैऔर उनसे पूछताछ की जा रही है ।बताया जा रहा है कि हमलावर गाड़ी से सुंदरनगर के नजदीक कंही उतर गए थे और पुलिस के हाथ हमले में प्रयुक्त पिस्तोल भी कंही पुल के नीचे फेंकी हुई मिली है हालांकि अभी तक पुलिस विभाग ने इस बात की पुष्टि नहीं की है । ये भी बताया जा रहा है कि हमलावरों को हरियाणा से बुलाया गया था और कुछ स्थानीय लोगो का भी इस वारदात को अंजाम देने मे हाथ हो सकता है ।अब SiT गठन मे उम्मीद की जा रही है कि दो या तीन दिन मे इस गोलीकांड को लेकर अहम खुलासे हो सकते है जो फिलहाल अपेक्षित है ।उधर एम्स में आज सुरक्षा कर्मी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है जबकि बम्बर ठाकुर का ऑपरेशन फिलहाल नही हो पाया है और उनकी जांघ के बीच गोली फंसी है।बताया जा रहा है कि गोली को निकालने से पहले डॉक्टरों ने एक विशेष तकनीक से गोली से हुए।जख्म को सुखाने का काम शुरू किया है  जख्म सूखने बाद गोली को निकाला जाएगा ताकि बाद मे बम्बर को चलने में कोई समस्या न हो  ।।

 

 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *