एडवांस न्यूज़ ब्यूरो ।।
बिलासपुर 16 मार्च हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले मे होली के दिन हुए बहुचर्चित गोलीकांड जिसमे पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए थे और इस वारदात में चार हमलावर जो पिस्तौल से बम्बर ठाकुर के घर आकर अंधाधुंध गोलियों की बरसात कर गए थे ।उसके बाद बम्बर ठाकुर को को शिमला रैफर किया गया था और उनके सुरक्षा कर्मी का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है ।।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार ने डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सौम्या की अगुवाई में एस आई टी का गठन किया और गठन के दूसरे दिन की पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगोंको पूछताछ के लिए डिटेन किया था और आज उन मैसे तीन को आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया हालांकि उक्त तीनों ने गोलीकांड को लेकर क्या क्या2राज उगले है इसका खुलासा पुलिस जांच पूरी होने पर ही करेगी किन्तु जिन तीन लोगों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया है उनमे
1. रोहित कुमार राणा (उम्र 29 वर्ष) – पुत्र श्री गुरपाल सिंह, गांव धारोट, डाकघर लखानू, तहसील श्री नैना देवी जी, जिला बिलासपुर।
2. मंजीत सिंह नड्डा (उम्र 33 वर्ष) – पुत्र श्री नंदलाल ठाकुर, गांव व डाकघर बिनौला, तहसील सदर, जिला बिलासपुर।
3. रितेश शर्मा उर्फ रिशु (उम्र 24 वर्ष) – पुत्र श्री राजकुमार, गांव व डाकघर रोहिन, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर।
ऐसा भी बताया जा रहा है कि बम्बर ठाकुर पर हमले कि योजना पूर्व सुनियोजित थी और पहले भी हमलावर बम्बर ठाकुर पर हमले की फिराक में कई दिनों से घूम रहे थे किंतु उनको मौका नही मिल रहा था ।
क्या कहते है पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ।
बदमाशो की गोलियों से घायल हुए पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने एडवांस न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त हमलावर जिन्होंने उन पर हमला किया है उनपर हमला करने की फिराक में कई दिनों से थे और पिछले दिनों ग्लेड्ड नामक स्थान पर भी उनके गाड़ी के आगे कुछ लोगो ने अपनी गाड़ी लगाई और उनका रास्ता रोकने का प्रयास भी कियाकिन्तु उस समय भी उनके निजी सुरक्षा कर्मी की सूझबूझ से हमलावर अपने मंसूबों मे कामयाब नही हुए और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिसको भी दी थी किन्तु उनकी बात पर ध्यान नही दिया गया ।।
बम्बर ठाकुर द्वारा बड़ा खुलासा ।।
अपने ऊपर हुए हमले को लेकर पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने कई खुलासे किए है जिसमे उन्होंने सीधे तौर पर पुलिस को जिम्मेवार ठहराया है ।एडवांस न्यूज़ से ही बात करते हुए बम्बर ठाकुर ने बताया कि जिले मे कुछ बड़ी हस्तियां नशे के कारोबार में सलिप्त है जिसका वो काफी समय से विरोध कर रहे है और उसका नतीजा ही है कि उनपर कई बार जानलेवा हमले हो रहे है ।।
बम्बर ठाकुर ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल ।
पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पिछले दिनों एक पुलिस अधिकारी ने उनसे कहा कि आपको मारने के लिए कुछ शूटर प्रदेश मे पँहुच गए है इसलिए आपको बच कर रहना होगा ।
बम्बर ठाकुर ने कहा कि वो उक्त अधिकारी की बात को सुनकर हैरान हुए कि प्रदेश का एक।पुलिस आधी।बजाय उनकी सुरक्षा की चिंता करने के उनको बच के रहने जैसी धमकी दे रहा है ।बम्म्बर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर जिले मे वर्तमान समय मे जनहित की सीटो पर ऐसे अधिकारी बैठे है जिनका सम्बन्ध या तो नशा तस्करों से है या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से और मैने नशे के सौदागरों के खिलाफ पिछले काफी दिनों से मोर्चा खोला है।जिसके लिए नशे की सप्लाई मे संलिप्त बड़ी मछलियां भी उनको सहन नही कर पा रही ।
दो दिन पहले ही राम लाल ठाकुर और बम्बर ठाकुर ने राजीव भवन शिमला में पत्रकार वार्ता के जरिये घेरा था नशा तस्करों और एम्स में हुए भ्र्ष्टाचार को लेकर ।
स्थानीय लोगो का कहना ये भी है कि बिलासपुर जिले मे दो नेता रामलाल ठाकुर और बम्बर ठाकुर नशे को।खत्म करने कीऔर भृष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे हैऔर यही बात विरोधियों को सहन नही हो रहा है किंतु दोनो नेता निश्चिततौर पर ये जंग जीतेंगे और बिलासपुर जिले4नशामुक्त और भ्र्ष्टाचार मुक्त होकर रहेगा ।।I