एडवांस न्यूज़ ब्यूरो ।
शिमला 14 अप्रैल ।हिमाचल के जिला शिमला के मशोबरा ब्लाक की ग्राम पँचायत चैड़ी मे युवक मंडल चैड़ी द्वारा समर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पँचायत प्रधान भुवनेश्वर शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्यातिथि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये और आयोजको का आभार व्यक्त किया ।उन्होंने अपने समापन भाषण पर मुख्यातिथि ने कहा कि खेल गतिविधियों से युवाओं का जंहा शारीरिक विकास होता है वंही युवा नशे से भी दूर रहते है और वर्तमान समय मे हर पँचायत मे एक अच्छा खेल मैदान होना चाहिए ताकि युवा खाली समय मे खेल गतिविधियों में भाग लेते रहे ।।
ब्लाक समिति उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के विशेष कार्य अधिकारी नरेंद्र शर्मा और अंकुश वर्मा नगर निगम शिमला के पार्षद बतौर विशेष अतिथि हुए शामिल ।।
- प्रतियोगिता में मशोबरा ब्लाक समिति के उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर और पंचायती राज मंत्री के ओ. एस.डी. नरेन्द्र शर्मा (सोनू) बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए ।प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000 जो सनराइज पोआबो ने जीता और रनर अप को 25000 रुपये जो बढाई शिमला को मिला ।